Prasidh Krishna marriage: भारतीय क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा ने की शादी, तस्वीरें आई सामनें
Prasidh Krishna Wedding Pics: कुछ ही समय पहले अक्षर पटेल और रुतुराज गायकवाड़ की शादी हुई थी। अब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी आज शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। प्रसिद्ध की पत्नी का नाम रचना है जिनसे उन्होंने अपनी परंपराओं के हिसाब से शादी की। उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
प्रसिद्ध कृष्णा ने रचना से शादी की और देखते-देखते सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गईं। शादी से पहले के कार्यक्रमों से लेकर उनके फोटोशूट तक अब सब कुछ फैंस देख सकते हैं। यहां देखिए उनकी शादी की कुछ तस्वीरें..
गौरतलब है कि प्रसिद्ध कृष्णा पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं। आईपीएल 2023 से ठीक पहले वो स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते बाहर हो गए थे जिससे राजस्थान रॉयल्स को करारा झटका लगा था। उससे पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी।
प्रसिद्ध कृष्णा अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 वनडे मैच खेल चुके हैं। भारत के लिए उन्होंने इन 12 वनडे मैचों में 21 विकेट लेकर काफी प्रभावित किया था। विराट कोहली ने ये तक कह दिया था कि वो भविष्य के स्टार हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ