Delhi: विदेशी नागरिक को भी नहीं छोड़ा, ट्रैफिक पुलिस ने वसूले 5 हज़ार, Video वायरल होने के बाद हुए निलंबित

Digital media News
By -
2 minute read
0
Delhi: विदेशी नागरिक को भी नहीं छोड़ा, ट्रैफिक पुलिस ने वसूले 5 हज़ार, Video वायरल होने के बाद हुए निलंबितDelhi Traffic Police News: करप्शन के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस ने जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का पर्याय देते हुए कोरियाई नागरिक से बिना रसीद 5000 का जुर्माना वसूलने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने एक कोरियाई नागरिक से बिना रसीद दिए जुर्माना वसूला। इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे।

पुलिसकर्मी महेश चंद ने अपनी सफाई में क्या कहा?

बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक महीने पुराना है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी सस्‍पेंड हो गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पहचान महेश चंद के रूप की गई है। जानकारी के मुताबिक कोरियाई नागरिक ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। जिसके बाद उसे पुलिसकर्मी ने रोका और 5 हजार रुपये का जुर्माना भरने के लिए कहता है। हालांकि शख्स ने पुलिसकर्मी के सामने 500 रुपये की पेशकश की।

ट्रैफिक पुलिस ने कोरियाई नागरिक को क्या समझाया?

वीडियो में ये दिख रहा है कि कोरियाई व्‍यक्ति ने जब 500 रुपये की पेशकश की, तो पुलिसकर्मी कुछ कहता नजर आ रहा है। पुलिसकर्मी उस कोरियाई व्‍यक्ति को ये समझाता है कि 500 रुपये नहीं, बल्कि 5000 रुपये भरने होंगे। इतने में वो व्यक्ति पुलिसकर्मी को उसकी मनचाही राशि देता है और वहां से चला जाता है। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि रुपये लेने के बाद पुलिसकर्मी और कोरियाई व्यक्ति हाथ मिला रहे हैं।

घटना पर दिल्ली पुलिस ने दी ये प्रतिक्रिया

दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ये कहा है कि सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को जांच होने तक सस्‍पेंड कर दिया गया है। भ्रष्टाचार के प्रति दिल्ली पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी के इस वीडियो वायरल के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)