*बिहार* के सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी अब 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को होगी. शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय बुधवार पटना की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है. राजकीय राजकीयकृत, परियोजना, उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पहले से अवकाश तालिका में 30 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया था.
*31 अगस्त को अवकाश घोषित* :
रघुवंश प्रसाद सिंह अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया था. इस संबंध में 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को अवकाश घोषित करने का फैसला शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया है. असल में पहले 30 अगस्त को ही रक्षाबंधन तय था लेकिन रक्षाबंधन अब 31 अगस्त को हो रहा है. इसी आलोक में अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ