UP: बच्चे को डांटने पर पिता ने शिक्षिका को दी धमकी कहा, 'मैडम जी गांव में नंगा करके घुमाएंगे', जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
UP: बच्चे को डांटने पर पिता ने शिक्षिका को दी धमकी कहा, 'मैडम जी गांव में नंगा करके घुमाएंगे', जानें पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की धमकी दी गई है. दरअसल, क्लास रूम में शैतानी करने पर शिक्षिका ने बच्चे को डांट दिया था. इससे नाराज होकर बच्चे के परिजनों ने स्कूल से घर जाते समय बीच रास्ते में शिक्षिका से मारपीट की. साथ ही गाली-गलौज भी की. परिजनों ने धमकी दी कि अगर अब से उनके बच्चे को कुछ कहा तो पूरे में गांव में निर्वस्त्र करके घुमाएंगे.

मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव के एक प्राथमिक विद्यालय का है. गांव की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह विद्यालय प्रबंधन के कहने पर गांव के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका के रूप में पढ़ा रही है. बीते सोमवार को उसने स्कूल की क्लास रूम में शैतानी कर रहे एक बच्च को डांटा था. स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर जा रही थी, तभी रास्ते में बच्चे के परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारापीट की, जिससे उसे चोटें भी आईं. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने दबंगों से उसे बचा लिया.

गांव में निर्वस्त्र कर घुमाने की दी धमकी

शिक्षिका ने बताया कि बच्चे के परिजनों द्वारा उसे गांव में निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी दी गई है. गाली-गलौज करने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर हैं और गांव में उनका खौफ है. इसके चलते वो किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. शिक्षिका ने अपनी मां के साथ पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और जल्द से जल्द दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है.

शिक्षिका की शिकायत पर जांच शुरू, शिक्षा विभाग ने भी लिया संज्ञान

शिक्षिका की मानें तो दबंग अपराधी किस्म के लोग हैं, जिनके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिससे उसका परिवार डरा-सहमा है. वहीं शिक्षिका की शिकायत पर मौदहा कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी. अगर घटना सही पाई गई तो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

वहीं शिक्षा विभाग भी इस घटना की जांच में लग गया है. मौदहा के खंड शिक्षाधिकारी रामगोपाल वर्मा ने बताया कि उन्होंने स्कूल के अध्यापकों से जानकारी ली है. स्कूल में ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. उन्होंने कहा कि अगर रास्ते में कुछ हुआ है तो हो सकता है कि उनका व्यक्तिगत विवाद हो, लेकिन अगर घटना सही है तो दबंगों की शिकायत पुलिस से की जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)