Punjab: घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी घुसपैठिए हुआ ढेर, BSF के जवानों ने आतंकी को मार गिराया

Digital media News
By -
0
Punjab: घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम, पाकिस्तानी घुसपैठिए हुआ ढेर, BSF के जवानों ने आतंकी को मार गिराया


पंजाब से सटे पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की एक और कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने विफल कर दिया है। यहां बीती रात घुसपैठ की कोशिश सामने आई जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने त्वरित एक्शन लेते हुए आतंकी को मार गिराया है।

पंजाब फ्रंटियर के बीएसएफ के पीआरओ की ओर से जानकारी दी गई है कि 14 अगस्त को रात 12.30 बजे बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर पर संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए की गतिविधि को देखा। घुसपैठ की यह कोशिश पठानकोट जिले के सिंबल सको गांव की है।

घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठिए को जवानों ने चुनौती दी और सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बावजूद वह इसके आगे बढ़ता रहा और रुका नहीं। घुसपैठिया बॉर्डर पर लगे तार के पास जाने लगा। जिसके बाद जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिए पर गोली चला दी, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)