Motihari: तुरकौलिया में पांच अवैध रूप से संचालित क्लिनिक व नर्सिंग होम हुआ सील, सीओ के आदेश के बाद हुआ है सील
मोतीहारी।
तुरकौलिया में पांच अवैध रूप से संचालित कथित चिकित्सको का क्लिनिक व नर्सिंग होम हुआ सील।
सीएस के आदेश के बाद हुआ है सील।
सीओ पिंटू कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई है करवाई।
करवाई के शिकार सभी फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सको पर दर्ज होगा एफआईआर।
करवाई के जद में दो और है अवैध ढंग से संचालित करने वाला क्लिनिक।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ