Ajab Gajab: दुनिया के सबसे बदसूरत इंसान की मौत, 3 बार जीता यह अनोखा खिताब

Digital media News
By -
0
Ajab Gajab: दुनिया के सबसे बदसूरत इंसान की मौत, 3 बार जीता यह अनोखा खिताब

अजब गजब Desk:
जिम्बाब्वे में सबसे बदसूरत व्यक्ति का खिताब जीतने वाले एक व्यक्ति की 51 साल की उम्र में मौत हो गई.
मेसन सेरे शौच करने बाथरूम गए थे, उसी दौरान अचानक उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की वज़ह शराब और ड्रग्स माना जा रहा है. बहुत ही रोचक और अनोखी कहानी है! साल 2015 में मिस्टर अग्ली पेजेंट जीतना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है। सेरे की मेहनत और प्रतिस्पर्धा को सलाम! कुल 3 बार बनें अनोखे चैलेंज के विजेता, खिताब में मिले £500 (52,344 रुपये) के इनाम से सेटे ने 200 लोगों को पार्टी दी थी.यहां उन्होंने कहा था, 'मैं बस मुझे विजेता के रूप में पहचानने के लिए जजों को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)