बिहार में किशोरी से हैवानियत की हदें पार, सामूहिक दुष्कर्म के बाद संवेदनशील अंगों व जीभ को काटा

Digital media News
By -
0

कल्याणपुर (समस्तीपुर), जासं। कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में 13 वर्ष की एक किशोरी को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद स्वजन दहशत में हैं। पीड़िता को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग गाछी (आम के बगान) में ही रहते हैं। घटना के दिन बच्ची 8.30 बजे सुबह तक झोपड़ी में ही थी। मां-पिता गांव में निकल गए थे। इसीबीच उसे घर से अगवा कर उसी गाछी ( बगान ) में सुनसान स्थल पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। गांव से लौटने के बाद जब घर में लड़की नहीं मिली तो उसकी खोज शुरू हुई। शाम में वह बेहोशी की अवस्था में मिली।

जीवन और मौत से जूझ रही लड़की

शरीर से खून का रिसाव हो रहा था। दरिंदों ने उसके संवेदनशील अंगों और जीभ को काट लिया था। उसके चेहरे पर भी दांत से काटने के निशान थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे मुजफ्फरपुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है । वह जीवन और मौत से जूझ रही है। रविवार को भाकपा माले के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार एवं पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार ने पीड़ित स्वजन से मिलकर घटना की जानकारी ली और न्याय का भरोसा दिलाया । चकमेहसी पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना 11 नवंबर की है। स्थानीय नीरज पांडेय, अधिवक्ता संजीव कुमार, उपसरपंच राकेश कुमार पांडेय उर्फ सोनू, दीपू कुमार, राजेश सहनी, चंदन कुमार, अनिल चौधरी , समाजसेवी अजय दास आदि ने हरसंभव मदद का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है। थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टूडू ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। पुलिस का कहना है मामला काफी गंभीर है। आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल कर आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)