T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने पाकिस्तान से लिया 30 साल पुराना बदला, वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास

Digital media News
By -
0

नई दिल्ली. इंग्लैंड टी20 क्रिकेट का नया वर्ल्ड चैंपियन बन गया है. जॉस बटलर की इंग्लिश टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड ने इसके साथ ही पाकिस्तान से 30 साल पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया है. पाकिस्तान ने 1992 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर उसे खाली हाथ लौटने को मजबूर किया था. अब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न से खाली हाथ लौटा दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया. जब से यह खिताबी मुकाबला सेट हुआ, तब से ही 1992 के ODI वर्ल्ड कप की बात हो रही थी. कम से कम हर पाकिस्तानी प्रशंसक के जेहन में वह तस्वीर उभर रही थी, जिसमें इमरान खान ट्रॉफी चूम रहे थे. पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद थी कि इस बार बाबर आजम भी इमरान खान का करिश्मा दोहराएंगे.

.

लेकिन ऐसा हो ना सका और खिताब इंग्लैंड ले गया. जॉस बटलर की कप्तानी में उतरी इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को हराकर ना सिर्फ एक औैर विश्व खिताब अपने देश के नाम किया, बल्कि वह बदला भी ले लिया, जिसका उनके देशवासियों को 30 साल से इंतजार था.

रविवार को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पाकिस्तान का पहले बैटिंग करने को कहा. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पाकिस्तान को 137/8 के स्कोर पर रोक दिया. इंग्लैंड के सैम करेन ने 3 और आदिल राशिद व क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट झटके. इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा कर अपनी टीम को जीत दिला दी. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक रन बनाए. जॉस बटलर ने भी अच्छी पारी खेली.

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम बन गई है, जिसने महज 3 साल के अंतराल में 2 वर्ल्ड कप जीते हैं. इंग्लैंड ने 2019 में ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराकर ODI वर्ल्ड कप जीता था. अब उसने जॉस बटलर की कप्तानीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी अपने नाम कर लिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)