वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र विदेश की यूनिवर्सिटी में स्टेज पर डिग्री लेने पहुंचा है। वह धोती-कुर्ते पहना हुआ दिखाई दे रहा है। छात्र जब मंच पर पहुंचा तो प्रोफेसर के सामने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और फिर अपनी जेब से तिरंगे को निकालकर फहराने लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब देख जा रहा है।
आईएएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
He got a degree and won millions heart.❤️ pic.twitter.com/sX25GC9pZI
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) August 11, 2023
वीडियो को IAS अधिकारी अवनिश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन लिखा है- 'वह डिग्री लेने गया और लाखों दिलों को जीत लिया।' खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 8 लाख लोगों ने देखा और 36 हजार लोगों ने लाइक किया है। छात्र का नाम महेश नारायण है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ