Viral Video: रील बनाने वाले सावधान! कर्नाटक में झरने में बह गया युवक, बना रहा था रील, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: रील बनाने वाले सावधान! कर्नाटक में झरने में बह गया युवक, बना रहा था रील, देखें वीडियो Karnataka Viral Video: मौजूदा समय में लोगों पर रील बनाने का जबरदस्त क्रेज है. इसके लिए लोग जान की बाजी लगाने से कभी नहीं कतराते हैं. कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें रील बनाने के चक्कर में हादसा हो गया है. फिर भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आते हैं. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो कर्नाटक के कोल्लूर के पास अरासिनागुंडी झरने का है, जिसमें रील बनाते वक्त एक शख्स पानी के बहाव में बह गया. यह शख्स कैमरे में पीछे से वीडियो रिकॉर्ड करवा रहा था, इस दौरान उसके साथ हादसा हो गया.

पत्थर पर पैर फिसल और पानी में बह गया युवक

बीत रविवार को शिवमोग्गा के कोल्लूर के पास अरासिनागुंडी झरने में इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में एक युवक के साथ हादसा हो गया. दरअसल, यह युवक यहां पत्थरों पर खड़ा होकर वीडियो शूट करवा रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज गति से आ रही पानी में बह गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है. वहीं बचाव दल युवक की तलाश में लगा हुआ है. कोल्लूर पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक के परिजन भी कोल्लूर पहुंच गए हैं.


खराब मौसम होने की चेतावनी

बता दें कि मौसम विभाग ने कर्नाटक के विभिन्न क्षेत्रों में खराब मौसम होने की जानकारी दी है. आईएमडी ने कर्नाटक के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. कर्नाटक के कई झरने का जल स्तर पहले से ही बढ़ा हुआ है. भारत के अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस पर सेल्फी और रील बनाने के दौरान कई हादसे हुए हैं. इस दौरान कई लोगों की मौतें भी हुई है. पुलिस-प्रशासन की तरफ से इसे लेकर कोई जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं, इसके बावजूद लोग लापरवाही कर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)