जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 1 बोगी पलट गई और 2 एसी कोच ट्रेक से उतर गए. रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी और राहत बचाव टीम पहुंची है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है.
उत्तर रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई है कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रात 9.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. हेल्पलाइन नंबर पीएनबीई - 9771449971, डीएनआर - 8905697493, एआरए - 8306182542, सीओएमएल सीएनएल - 7759070004 जारी किए गए हैं.
(खबर अपडेट की जा रही है)
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ