शादी में बड़ा हादसा, पटाखों से लगी आग, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
0
शादी में बड़ा हादसा, पटाखों से लगी आग, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, जानें पूरा मामला

Darbhanga Cylinder Blast : बिहार के दरभंगा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक ही परिवार के 6 लोगों की आतिशबाज़ी की वजह से जान चली गई। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला क्या है।

ग्रामीणों ने बताया कि दरभंगाम जिले के अलीनगर प्रखंड अंटोर गांव (बहेड़ा थाना क्षेत्र) में गुरुवार की रात शादी हो रही थी। छगन पासवान की पुत्री के विवाह समारोह के लिए शामियाना एवं बारातियों के खाने और ठहरने का इंतज़ाम रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर हुआ था।

बारात आने के बाद बारातियों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। अचानक से पटाखे की चिंगारी शामियाने में लगी और फिर धीरे-धीरे आग में तब्दील हो गई। इतने में वहां रखे सिलेंडर में भी आग लगी और विस्फोट हो गया। जिसमें लड़की पक्ष के 6 लोगों की मौत हो गई।

सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से डीजल स्टॉक में भी आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में मरने वाले 6 लोगों में तीन बड़े और तीन बच्चे शामिल हैं। बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव (अलीनगर प्रखंड) में हुए हादसे पर डीएम राजीव रौशन ने कहा कि जांच के लिए टीम भेज दी गई है।

ग्रामीणों ने कहा कि जहां खुशियों की शहनाई बज रही थी, वहां अब मातम पसर चुका है। आतिशबाज़ी करने में लोग वाह वाही समझते हैं, लेकिन यह नहीं जानते की उनकी ज़रा सी चूक ज़िंदगी भर का ग़म दे सकती है। शादी में हादसे के कई उदाहरण मिल चुके हैं। इसके बावजूद लोगों को सबक नहीं मिलती है। दुल्हन विदा होने से पहले ही इतना बड़ा कांड हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)