Viral Video: दिल्ली मेट्रो में फिर हुई अजीबोगरीब हरकत, लड़कों पर फूटा लोगों का गुस्सा, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक मेट्रो गेट के किनारों पर खड़े हैं. जब भी मेट्रो के दरवाजे बंद हो रहे हैं, ये दोनों युवक अपना पैर फंसाकर इसके दरवाजे खोल दे रहे हैं. ऐसा सिर्फ उन्होंने एक बार नहीं किया, बल्कि कई बार किया. मेट्रो करोल बाग स्टेशन पर खड़ी थी. जितनी बार इसके दरवाजे बंद हो रहे थे, ये दोनों युवक बार-बार अपना पैर गेट के बीचों-बीच फंसा दे रहे थे, ताकि दरवाजा बंद न हो सके.
DMRC ने दिया जवाब
एक ट्विटर यूजर ने DMRC के ऑफिशियल अकाउंट को टैग करते हुए यह वीडियो साझा की और कहा, 'ऐसे लोगों की वजह से दिल्ली मेट्रो लेट होती है'. यूजर द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो DMRC तक पहुंचा. डीएमआरसी ने 2 तस्वीरों के साथ इसका रिप्लाई देते हुए कहा, 'कृपया कोच नंबर प्रदान करें. ट्रेन के अंदर और बाहर कोच नंबर लिखा होता है. कृपया नीचे दी गई तस्वीरों को देखें.' डीएमआरसी ने यह भी कहा कि "मेट्रो ट्रेन के गेट में रुकावट पैदा करना एक दंडनीय अपराध है. अगर आप किसी यात्री को ऐसा करते देखें, को प्लीज DMRC के हेल्पलाइन नंबर 155370 पर कॉन्टैक्ट करें."
Ase logo ki wajhse metro (@OfficialDMRC) late hoti hai🤦 pic.twitter.com/l7nopyU6UK
— Aman (@imb0yaman) June 8, 2023
यूजर्स ने लगाई लताड़
कई यूजर्स ने भी युवकों की इस हरकत की निंदा की है और जुर्माना लगाने तथा सजा देने की बात कही है. एक यूजर ने लिखा, 'हजारों लोग अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं और कुछ लोग सिस्टम का मजाक बनाते हैं.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्लीज ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें. इन दिनों CUET का एग्जाम चल रहा है. कई छात्र इसके कारण लेट हो जाते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यंग जनरेशन वैसे तो सिस्टम को दोष देती रहती है, अब यहां पर दोष किसका है?'
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ