पुलिसकर्मी पर पड़ गया था थूक का छींटा
पीड़ित युवक भरत कुमार ने बताया कि वह अपने घर मुजफ्फरपुर से बस पर सवार होकर ससुराल समस्तीपुर जा रहा था. इस दौरान गुटखा खा रहा था. खाली सड़क देख थूंक फेंका, लेकिन इस बीच बस आगे बढ़ गई, जिससे सिपाही के ऊपर थूक का छींटा पड़ गया. इसके लिए कान पकड़कर सॉरी बोला कि गलती हो गई. इसके बाद भी वह बस को रोक अंदर आकर मेरी पिटाई की. पिटाई करते-करते उसकी लाठी टूट गई. पिटाई से मेरी उंगली भी टूट गई. इसके बाद उसने बस से बाहर निकालकर पिटाई करते हुए एक बार नहीं पांच बार जमीन से सरेआम थूक चटवाया.
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
इस बीच वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को भी हुई. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही एसपी विनय तिवारी ने त्वरित कारवाई करते हुए हॉक्स टीम में शामिल दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को किया निलंबित
इस संबंध में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि क्राइम कंट्रोल और चेकिंग के लिए हॉक्स टीम बनाई गई है. सोशल मिडिया के माध्यम से पता चला कि एक टीम के द्वारा युवक को बस से उतारकर मारपीट की गई है, उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है, जो वीडियो हम लोगों को मिला है उसमे देखने से स्पष्ट हो रहा है कि उसके साथ अनाधिकृत रूप से मारपीट की जा रही है. उसे देखते हुए टीम हॉक्स में शामिल दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. सदर डीएसपी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट के बाद विभागीय कारवाई भी की जाएगी. वहीं, एसपी ने सभी डीएसपी को आदेश दिया है कि टीम हॉक्स के क्रियाकलापों को देखें यदि कोई दिक्क़त आती है तो कार्रवाई की जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ