❤️एक प्यारा सा निवेदन आप सभी छात्र छात्राओं से 🙏*
आज राजस्थान में 10वीं का परिणाम घोषित हो गया है मेरा पुरा आशा और उम्मीद है आप बेहतर अंक के साथ पास होंगे किसी कारण से अगर किसी बच्चे का रिजल्ट बेहतर नहीं आ पता है तो खराब रिजल्ट को देखकर कोई गलत कदम मत उठाना मेरे प्यार भाई एवं बहनों मार्कशीट बस एक कागज का टुकड़ा है, मगर आप किसी के जिगर के टुकड़ा है ❤️,
ईश्वर आपको आपकी मंजिल प्रदान करें🙏😊
आरबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, जन्म तिथि व रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा, छात्र नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
RBSE 10th Result 2024: रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां RBSE 10th Result 2024 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
RBSE 10th Result 2024 SMS के जरिए करें चेक
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें.
कक्षा 10वीं के लिए एसएमएस टाइप करें- R10 रोल नंबर.
टाइप किया हुआ एसएमएस को 5676750 या 56263 नंबर पर भेजें दें.
इसके राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट SMS के माध्यम से प्राप्त होगा.
कब आयोजित हुई परीक्षा
इस साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 11 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 7 से 20 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की गई थीं.
RBSE 10th Result Date: ग्रेड डी कितने अंकों पर दिया जाता
राजस्थान की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक या ग्रेड डी प्राप्त करना होगा.
राजस्थान बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 से 91 अंक पाने वाले छात्रों को A+, 90 से 76 अंक पाने वाले को A ग्रेड, 75 से 61 अंक पाने वाले छात्रों को B+, 60 से 41 अंक पाने वाले को C और 40 से 33 अंक पाने वाले छात्रों को D ग्रेड मिलेगा.
इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस परीक्षा में लड़के 92.64% हुए पास हुए. वहीं लड़कियों का 93.46% रहा परिणाम. पिछले साल के मुकाबले इस साल 3.03 परिणाम है.
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियां रहीं आगे
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88 प्रतिशत, साइंस स्ट्रीम में 97.73 प्रतिशत और कॉमर्स स्ट्रीम में 98.95 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं साइंस में 98.90 फीसदी, कॉमर्स में 99.51 फीसदी और आर्ट्स में 97.86 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 2,60,078 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें 2,58,071 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 1,37,458 लड़के और 85,014 लड़कियां फर्स्ट डिवीजन से पास हुई है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 26,622 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसमें 26,418 उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं इसमें 12179 लड़के और 7919 लड़कियां फर्स्ट डिवीजन से पास हुई है. वहीं आर्ट्स स्ट्रीम 578494 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 569575 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 1,54,186 लड़के और 2,13,223 लड़कियां फर्स्ट डिवीजन से पास हुई है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ