MP Board Result एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिज़ल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Digital media News
By -
0
MP Board Result एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिज़ल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

MPBSE MP Board Class 12th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने एमपी बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज, 24 अप्रैल को जारी कर दिया है. इस साल एमपी बोर्ड 12वीं में 64.49 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.

जो छात्र इस साल एमपीबीएसई 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, या mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. कक्षा 12वीं एमपी बोर्ड परिणाम चेक करने के लिए आपको आपके रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करना होगा., नीचे जानिए प्रॉसेस 👇

❤️एक प्यारा सा निवेदन आप सभी छात्र छात्राओं से 🙏*
आज मैट्रिक और इंटर का परिणाम घोषित हो गया है मेरा पुरा आशा और उम्मीद है आप बेहतर अंक के साथ पास होंगे किसी कारण से अगर किसी बच्चे का रिजल्ट बेहतर नहीं आ पता है तो खराब रिजल्ट को देखकर कोई गलत कदम मत उठाना मेरे प्यार भाई एवं बहनों मार्कशीट बस एक कागज का टुकड़ा है, मगर आप किसी के जिगर के टुकड़ा है ❤️, 
ईश्वर आपको आपकी मंजिल प्रदान करें🙏😊

MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.

यहां 'मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन 2024'के लिंक पर क्लिक करें.

अब अपना रोल नंबर दर्ज करें.

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.

इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट लेकर रख लें.

MP Board Result 2024 by SMS: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 एसएमएस से कैसे चेक करें?

अपने फोन के मैसेज ऐप में MPBSE12 Roll Number टाइप करें.

अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा.

फ्यूचर रेफरेंस के लिए MPBSE Result 2024 को सेव कर लें.

MP Board Result 2024 में 10वीं के टॉपर

1. अनुष्का अग्रवाल, मंडला 495

2. रेखा रेबारी, कटनी 493

3. इश्मिता तोमर, आगर मालवा 493

4. स्नेहा पटेल, रीवा 493

5. सौरभ सिंह, सतना 492

6. सौम्या सिंह, रीवा 491

7. जोयल रघुवंशी, विदिशा 491

8. अंकिता उरमलिया, जबलपुर 491

9. खुशबू कुमारी, मंडला 491

10. प्रगति असाटी, दमोह 490

11. श्रुति तोमर, मुरैना 490

MP Board Result 2024 में 12वीं के टॉपर

1. जयंत यादव, शाजापुर 487

2. कुलदीप मेवाड़ा, शाजापुर 486

3. निशा भारती, नरसिंहपुर 484

4. चेतना कछवाहा, मंडला 483

5. दिव्या भीलवार, ग्वालियर 482

6. अभिनीष त्रिपाठी, सतना 482

7. मुस्कान कुशराम, मंडला 482

8. शिवम सनोडिया, छिंदवाड़ा 482

9. प्रियांशी कसेरा, होशंगाबाद 481

10. रोहित कुशवाहा, छतरपुर 480

11. श्रुति दहिया, जबलपुर 480

MP Board Result 2024 on Digilocker: एमपी बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर से कैसे चेक करें?

डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप पर जाएं.

फिर उस लिंक पर जाएं, जहां रजिस्टर लिखा हो.

अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले यह काम कर लें.

वहां मोबाइल नंबर एंटर कर जारी पर क्लिक करें.

अब अपनी आइडेंटिटी को ऑथेंटिकेट करें और पंजीकृत नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करें.

अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर एंटर करें.

अब MPBSE Result पेज पर जाएं.

वहां MPBSE रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे अनिवार्य क्रेडेंशियल्स एंटर करें.

आपकी स्क्रीन पर MPBSE Result 2024 डिसप्ले हो जाएगा.

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 डाउनलोड कर लें.

आप चाहें तो उसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)