Jharkhand: धनबाद में अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसने से 3 की मौत, कई लोग जख्मी, देखें वीडियो।

Digital media News
By -
0

Jharkhand: धनबाद में अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसने से 3 की मौत, कई लोग जख्मी, देखें वीडियो।

धनबाद में अवैध खनन के दौरान हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है. प्रशासन और बीसीसीएल के द्वारा मलबे में दबे 5 लोग बाहर निकाले गए. इन 5 लोगों में से तीन की मौत हो चुकी है. दो की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

नबादः कोयला खदान में अवैध खनन के दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. भौरा ओपी क्षेत्र के भौरा 12 नंबर में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि काफी संख्या में लोग शुक्रवार सुबह कोयले की खुदाई के लिए मुहाने में घुसे थे. एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा था.

इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ खदान की चाल धंस गई. जिससे वहां उत्खनन कर रहे लोग लोगों में भगदड़ मच गई. माइंस के अंदर से लोग बाहर की ओर भागने लगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोगों के घायल होने की बात बताई जा रही है. मौके पर प्रशासन, बीसीसीएल और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी है. खदान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.प्रत्यक्षदर्शी विनोद कुमार ने बताया कि चाल धंसने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. हादसे में जख्मी लोगों को बाहर निकाला गया. मलबे में दबे 5 लोग बाहर निकाले गए. इन 5 लोगों में से तीन की मौत हो चुकी है, इसमें दो की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. स्थानीय सुबोध कुमार का कहना है कि डीजीएमएस को कई बार इसे बंद कराने के लिए कहा गया. यही नहीं अवैध खनन के विरोध में डीजीएमएस कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी स्थानीय लोगों ने किया.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)