सजा सुना रही महिला जज पर कूद गया दोषी, कोर्ट में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल

Digital media News
By -
0
सजा सुना रही महिला जज पर कूद गया दोषी, कोर्ट में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल

लास वेगास। अमेरिका के लास वेगास में बुधवार को कोर्ट में जमकर मारपीट हुई। महिला जज ने एक व्यक्ति को दोषी ठहराया। जज उसे सजा सुना रही थी तभी वह बेंच पार करते हुए उसपर कूद गया।


हमला होते देख जज ने बचने की कोशिश की।

वह कुर्सी से उठ रही थी तब तक हमलावर ने उसपर छलांग लगा थी। वह जज को साथ लेकर फर्श पर गिरा। इस दौरान जज को चोट लगी। कोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हमलावर को पकड़ा और उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसपर मुक्कों की बारिश कर दी गई। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।


हिंसा के मामले में गिरफ्तार हुआ था रेड्डेन

क्लार्क काउंटी जिला कोर्ट की जज मैरी के होल्थस पर हिंसक हमला किया गया। हमलावर की पहचान देवबरा रेड्डेन के रूप में की गई है। 30 साल के रेड्डेन को तीन बार पहले भी हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसे कोर्ट ने हमला करने और गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के लिए दोषी करार दिया था।

जज पर हमले के बाद मच गई अफरा-तफरी

घटना बुधवार को करीब 11 बजे घटी। जज होल्थस सजा सुना रहीं थी तभी रेड्डेन तेजी से उनकी ओर बढ़ा और बेंच पर छलांग लगा दी। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि जज पर हुए हमले के बाद कैसे अफरा-तफरी मच गई थी। सुरक्षाकर्मियों ने रेड्डेन को वश में किया और उसकी जमकर पिटाई की।

पति के शव से स्पर्म लेकर 62 साल की महिला बनेगी मां, जानें किस देश में आया यह मामला

हमले से पहले रेड्डेन के वकील ने जज से अनुरोध किया था कि सजा के दौरान प्रोबेशन दी जाए। जज ने इससे इनकार कर दिया था। जज होल्थस ने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि उसे कुछ और चखना चाहिए।" इसके बाद रेड्डेन द्वारा धमकी भरे व्यवहार का इतिहास सामने आया। उसने 23 अप्रैल को किसी अन्य व्यक्ति को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी।

दो बम धमाकों से दहला ईरान, 100 से ज्यादा मौतें, ईरानी राष्ट्रपति ने इस देश को बताया जिम्मेदार

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)