Jailer trailor: रिलीज हुआ 'जेलर' का ट्रेलर, धमाकेदार एक्शन में दिखे रजनीकांत, दुश्मनों को चटाई धूल, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Jailer trailor: रिलीज हुआ 'जेलर' का ट्रेलर, धमाकेदार एक्शन में दिखे रजनीकांत, दुश्मनों को चटाई धूल, देखें वीडियो दक्षिण भारतीय फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जहां एक तरफ वह बेटी ऐश्वर्या की फिल्म 'लाल सलाम' में कैमियो को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अभिनेता 'जेलर' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रजनीकांत अभिनीत और नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म एलान के बाद से ही चर्चा में है। फैंस इसकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित हैं और अब उनके उत्साह को खत्म करते हुए मेकर्स ने आज आखिरकार 'जेलर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।



 
रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जेलर' का ट्रेलर वादे के मुताबिक आज मेकर्स ने ठीक छह बजे रिलीज कर दिया है। साझा किए गए ट्रेलर में थलाइवा एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। 'जेलर'का यह ट्रेलर सन पिक्चर्स द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया गया है। 'जेलर' के लिए लोगों की दीवानगी का आलम यह है कि ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया की दुनिया में छा गया है और ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इसे जेलर शोकेस नाम दिया गया है। साझा किए गए ट्रेलर में अभिनेता पैंट-शर्ट और चश्मा पहने गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं।



 
दो मिनट 15 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत पुलिस के ट्रक पर एक अटैक से होती है, जिसमें बहुत से कमांडो शहीद हो जाते हैं। इस पर सीबीआई जांच बैठती है। जहां एंट्री पर रजनीकांत के किरदार को एक फैमिली मैन की तरह दिखाया गया है, वहीं दूसरे ही पल वह लोगों की हड्डियां तोड़ते नजर आते हैं। फिर ट्रेलर में जैकी श्रॉफ के किरदार की एंट्री होती है, जो अपने साथियों को बताता है कि उसने रजनीकांत के किरदार का वह चेहरा देखा है जो बहुत ही खतरनाक है। इसके बाद शुरू होता है रजनीकांत का खूनी खेल और वह निकल पड़ते हैं दुश्मनों को सबक सिखाने।



 
ट्रेलर में रजनीकांत से लेकर जैकी श्रॉफ तक सभी अपने-अपने किरदारों में जंच रहे हैं। फैंस के लिए 'जेलर' का यह शोकेस किसी ट्रीट से कम नहीं है, जिसने उनके दिलों में फिल्म के लिए और ज्यादा उत्सुकता बढ़ा दी है। 'जेलर' नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित और सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित एक कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म में रजनीकांत और जैकी श्रॉफ के अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, विनायकन और योगी बाबू सहित कई बड़े स्टार्स महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार फिल्म में कैमियो भी करते नजर आने वाले हैं। फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)