IND vs SA cricket: भारत ने रचा इतिहास, S अफ्रीका को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हराया

Digital media News
By -
0
IND vs SA cricket: भारत ने रचा इतिहास, S अफ्रीका को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हराया


India vs South Africa 2nd Test: केपटाउन में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को केपटाउन में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पटखनी दी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचो की सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला गया।

यह मैच महज 5 सेशन के अंदर ही खत्म हो गया। टेस्ट मैच के दूसरे दिन दूसरे सेशन में ही भारतीय टीम ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

भारत ने जीता मैच: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सिर्फ 55 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई थी। जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाने का काम किया।

भारत ने पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पर 98 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 176 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ भारत को चौथी पारी में इस मुकाबले को जीतने के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला।

गंवाए तीन विकेट: भारत ने तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। चौथी पारी में भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। जायसवाल ने तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 28 रनों की पारी खेली। यशस्वी ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए। लेकिन बर्गर की गेंद पर उन्होंने अपना कैच दे दिया।

जायसवाल ने खेली 28 रनों की पारी: यशस्वी जायसवाल के बाद शुभमन गिल भी अपना विकेट गंवा बैठे। शुममन गिल 11 गेंद पर 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। गिल अपनी पारी में दो चौके लगाने में सफल रहे। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इसके बाद टीम को संभाला। लेकिन विराट कोहली भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

सीरीज ड्रॉ पर खत्म: केपटाउन में भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट मैच में जीत हासिल किया। इससे पहले खेले गए छह मुकाबले में भारतीय टीम को चार में हार जबकि 2 में ड्रॉ का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने टीम इस मुकाबले को जीतने के साथ ही सीरीज को ड्रा करने में भी सफल रही।

सेंचुरियन टेस्ट को दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया था। दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने अपने कब्जे में कर लिया है। केपटाउन टेस्ट जीतने के साथ ही सीरीज ड्रॉ पर आकर समाप्त हो गई। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रा करने वाले रोहित शर्मा दूसरे कप्तान बन गए हैं।


रोहित शर्मा से पहले महेंद्र सिंह धोनी साल 2010-11 के दौरान यहां सीरीज ड्रॉ करने का कारनामा कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका में आज तक भारत को टेस्ट में सीरीज में जीत हासिल नहीं हुई है और इस साल भी भारतीय खिलाड़ियों का यह सपना अधूरा ही रह गया।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)