भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार को चंद्रयान-3 मिशन से जुड़ी नई जानकारी दी है. भारत के मून मिशन ने चंद्रमा पर ऑक्सीजन और सल्फर की खोज की है. अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि रोवर ‘प्रज्ञान’ का चांद की सतह पर मिशन जारी है. इसरो ने ट्वीट करके बताया कि वहां लगातार वैज्ञानिक प्रयोग चल रहे हैं और इसी कड़ी में ‘रोवर’ प्रज्ञान ने बड़ी खोज की है.
इसरो ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘रोवर पर लगा उपकरण एलआईबीएस पहली बार इन-सीटू माप के माध्यम से, दक्षिणी ध्रुव के पास चंद्र सतह में सल्फर (एस) की उपस्थिति की स्पष्ट रूप से पुष्टि करता है. जैसा कि अपेक्षित था, Al, Ca, Fe, Cr, Ti, Mn, Si और O का भी पता चला है.’ एजेंसी ने आगे लिखा कि हाइड्रोजन (एच) की खोज जारी है.‘लेजर-इंड्यूस्ड ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोप’ (एलआईबीएस) चंद्रमा पर लैंडिंग स्थल के आसपास की मिट्टी और चट्टानों की मौलिक संरचना की पड़ताल के लिए है. एलआईबीएस उपकरण को इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स सिस्टम्स (एलईओएस)/इसरो, बेंगलुरु की प्रयोगशाला में विकसित किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ