पटना में सीएम के सुरक्षा में तैनात मोतिहारी जिले के दारोगा महेश सिंह की इलाज के दौरान मौत। शव पहुंचा पैतृक गांव, मचा कोहराम।
मोतीहारी।
पटना में सीएम के सुरक्षा में तैनात दारोगा महेश सिंह की इलाज के दौरान मौत।
दारोगा का शव पैतृक गांव परसौना पहुंचने पर मचा कोहराम।
संग्रामपुर के परसौना के थे रहने वाले।
ब्रेकिंग
मोतिहारी
*ठेकेदार राजीव हत्याकांड में अब तक हुई दो गिरफ्तारी....गिरफ्तार हुए दूसरे बदमाश विवेक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में मेयर पति देवा गुप्ता ,राहुल और कुणाल को बताया ठेकेदार हत्याकांड का मुख्य योजनाकार ..... विवेक के अनुसार ठेकेदार हत्याकांड को घटना स्थल पर पाँच बदमाशो ने दिया था अंजाम*....हत्या के बाद मुजफ्फरपुर फिर गोरखपुर के रास्ते सभी दिल्ली भागे... विवेक ने ठेकेदार हत्याकांड में पुलिस को दस सहयोगियों का भी बताया है नाम....सूत्रों की माने तो घटना में शामिल एक लाइनर एक माह से राजीव के घर के बगल में किराया पर रह रहा था....घटना के वक्त पुष्कर की गोली कीच कर गई थी, उसके बाद राजीव ने पुष्कर को पकड़ लिया था हालांकि तब राजीव के पास भी पिस्टल मौजूद था...इसी दौरान सब्जी विक्रेता ने दौड़कर थाना को दिया था सूचना...गोली मारने के बाद पुष्कर बन्द गली की तरफ भागा था जहाँ से फिर वापस लौटा... भागने के क्रम में मोटरसाइकिल भी कुछ देर के बाद स्टार्ट हुआ था....वारदात को अंजाम देने और भागने में वक्त लगा था...... थाना से चन्द कदमो पर हुआ हत्या की वारदात।