OMG 2 Trailer: भगवान शिव के 'दूत' के रूप में नज़र आए अक्षय कुमार, देखिए OMG 2 का धमाकेदार ट्रेलर

Digital media News
By -
2 minute read
0
OMG 2 Trailer: भगवान शिव के 'दूत' के रूप में नज़र आए अक्षय कुमार, देखिए OMG 2 का धमाकेदार ट्रेलर OMG 2 Trailer: तमाम विवादों के बीच, आखिरकार अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं। अमित राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये एक सोशल ड्रामा फिल्म होगी, जिसे कॉमेडी के साथ परोसा जाएगा। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह समलैंगिकता के मुद्दे पर बात कर रही है। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत में रूप में नजर आने वाले हैं। वहीं, पंकज त्रिपाठी कोर्ट में अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते दिखेंगे और उनके सामने होंगी यामी गौतम।

भगवान शिव के दूत करेंगे मदद

इस ट्रेलर की शुरुआत होती है शिव की आकृति से, जो अपने नंदी को ये बताते हैं कि उनके भक्त पर एक बहुत बड़ी विपदा आने वाली है और वह शिव गण में से किसी एक को लेकर जाए, जो उनकी मदद कर सकें। इसके बाद आते हैं अक्षय कुमार।


पंकज त्रिपाठी एक स्कूल टीचर हैं, जिनके बेटे के साथ एक ऐसी घटना घटती है, जो उसकी जिंदगी बदल देती है। अपने बेटे को दुनिया की नजरों में सही साबित करने के लिए खुद पंकज त्रिपाठी वकील बनकर केस लड़ते हैं। और इसमें उनकी मदद करते हैं अक्षय कुमार। ये फिल्म भारत के एजुकेशन सिस्टम पर भी सवाल उठाती नजर आती है।

केप ऑफ गुड फिल्म्स, वकाउ फिल्म्स और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 'ओह माय गॉड 2' साल 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉय' की सीक्वल फिल्म है।

खास बात है कि अक्षय कुमार स्टारर OMG 2 और सनी देओल की गदर 2.. दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं। दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी चर्चा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और सनी देओल में से कौन बाजी मारते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)