इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए जल्द जारी किया जाएगा।
क्या है नया रिप्लाई बार?
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल बीटा में है और व्हाट्सएप के लिए एंड्रॉयड और आईओएस बीटा ऐप पर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। दोनों प्लेटफार्मों पर एक साथ टेस्टिंग का मतलब यह भी है कि यह सुविधा बहुत जल्द एंड्रॉयड और आईओएस के लिए ऐप के स्थिर वर्जन में रोलआउट होने वाली है। इस फीचर को यूजर्स के लिए स्टेटस-व्यूइंग अनुभव को इंटरैक्टिव बनाने के लिए पेश किया जा रहा है।
रिप्लाई बार के साथ, व्हाट्सएप यूजर्स स्टेटस अपडेट के साथ अधिक इंटरैक्ट हो सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज में रिप्लाई बार के जैसे काम करेगा, जो यूजर्स को प्रत्येक या किसी भी स्टोरी पर एक मैसेज के साथ रिस्पॉन्स करने की अनुमति देता है।
कैसे काम करेगा फीचर
WABetaInfo ने नए फीचर की जानकारी देने के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूजर्स को स्क्रीन के नीचे एक रिप्लाई बार मिलेगा, जहां स्टेटस अपडेट को देखा जा सकता है। रिप्लाई बार पर टैप करके, यूजर्स के पास एक मैसेज के साथ पर्सनल स्टेटस अपडेट का जवाब देने की सुविधा होगी। यह रिप्लाई बार प्रत्येक स्टेटस अपडेट के दौरान लगातार दिखाई देगा जैसा कि आप इंस्टाग्राम स्टोरीज पर देखते हैं।
बता दें कि इंस्टाग्राम रिप्लाई बार के माध्यम से GIF के साथ स्टोरीज का जबाव देने की सुविधा भी देता है। हालांकि, यह फीचर अब तक व्हाट्सएप पर नहीं देखा गया है, लेकिन संभावना है कि व्हाट्सएप जल्द ही इस फीचर को भी जारी कर सकता है।