कर्नाटक से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है एक सनकी आशिक ने शादी से इनकार करने से इनकार करने पर 17 साल की नाबालिग लड़की पर तेजाब से हमला (Acid Attack) कर दिया. तेजाब से पूरी तरह लड़की का चेहरा जला, अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कर्नाटक के रामनगर में सुमंत नाम के एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय लड़की के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. लड़की ने हाल ही में उस व्यक्ति के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का चेहरा जला हुआ है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हमला करने के बाद फरार है आरोपी
पुलिस ने मामला दर्ज कर फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है. इधर आरोपी सुमंत लड़की पर तेजाब फेंकने के बाद से फरार है. पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
आरोपी ने फोन करके पीड़िता बुलाया था
जानकारी के अनुसार आरोपी सुमंत ने पीड़िता को फोनकर बुलाया था. आरोपी की पहचान कनकपुरा के रहने वाले 22 साल के सुमंत के रूप में हुई है. जो की एक गराज में मैकेनिक के रूप में काम करता है. शुरुआती जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीड़िता को फोनकर अपने पास बुलाया था.
एक साल से रिलेशनशिप में थे दोनों
पुलिस ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार आरोपी और पीड़िता पिछले एक साल से रिलेशनशिप में थे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और रिश्ता टूट गया. लेकिन इस बीच आरोपी पीड़िता को लगातार मनाने की कोशिश करता रहा. लेकिन जब पीड़िता लड़की ने उसकी बात नहीं मानी तो, सनकी आशिक ने तेजाब से हमला कर दिया. फिलहाल अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत बेहद खराब है. डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता के आंखों की रोशनी बचाना नामुमकिन है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ