Sitamarhi News: आपसी विवाद में एसएसबी जवान ने साथी को मारी गोली.. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती...
सीतामढ़ी एसएसबी कैंप में फायरिंग हुई. एक जवान ने दूसरे को गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज सुबह की ये घटना है, जब भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी जवान के आपसी विवाद में बाएं जांघ में गोली लगने की खबर सामने आई. घायल जवान को साथी जवानों ने सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.सोमवार की अहले सुबह एसएसबी के 51 बटालियन के जवान धर्मेंद्र जोलोजो को एसएसबी के जवानों के साथ आपसी विवाद में जांघ में गोली लगने की बात सामने आई है. हालांकि मामले को लेकर एसएसबी और जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं लेकिन बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है. जिसमें एक जवान ने दूसरे जवान को गोली मार दी. वहीं घायल जवान का सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.सूत्रों की माने तो सोमवार की अहले सुबह राजस्थान के जगदीश मीणा के 30 वर्षीय पुत्र थाना सिंह मीना के साथ धर्मेंद्र की बकझक हुई थी. जिसके बाद थाना सिंह मीणा ने एसएसबी के जवान धर्मेंद्र पर गोली चला दी. गोली धर्मेंद्र के जांघ में लग गई और वह घायल हो गया. भारत नेपाल की सीमा नरकटिया बीओपी पर गोलीबारी की घटना हुई है. मामले को लेकर एसएसबी के कमांडेंट अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. वहीं जिला पुलिस भी मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.