अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल समेत दुनिया की तमाम बड़ी इंटेलिजेंस एजेंसीज बुधवार को आई एक खबर से परेशान हो उठीं. दरअसल, ब्रिटेन के एक अखबार ‘द सन’ की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि दुनिया के सबसे बड़े और बिजी एयरपोर्ट्स में शुमार हीथ्रो से यूरेनियम का एक पैकेट बरामद किया गया है. यह पैकेट पाकिस्तान में तैयार किया गया था और कई देशों से होते हुए लंदन पहुंचा. ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI 6 और स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने ऑफिशियली इस बारे में कुछ नहीं कहा है. पाकिस्तान पर इसके पहले एटमी हथियारों की तकनीक और पार्ट्स स्मगलिंग का आरोप लग चुका है.
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 29 दिसंबर की है. तब एक फ्लाइट ओमान से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पहुंची. इस फ्लाइट से एक पैकेट मिला. इसमें यूरेनियम था. एयरपोर्ट पर मौजूद बॉर्डर सिक्योरिटी स्टाफ ने पैकेट को कब्जे में लिया और इसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड और इंटेलिजेंस एजेंसीज को इस बारे में जानकारी दी.
स्कॉटलैंड यार्ड के मुताबिक काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट की एक स्पेशल टीम को इस मामले की जांच सौंपी गई है. बाकी जांच एजेंसियां इस टीम की मदद करेंगी. रूटीन जांच के दौरान इस पैकेट के बारे में पता चला. जांच के दौरान इसमें यूरेनियम पाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक यह पैकेट पाकिस्तान से ओमान भेजा गया था. वहां से इसे लंदन लाया गया. लंदन में यह पैकेट एक ईरानी बिजनेसमैन तक पहुंचाया जाना था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
बॉर्डर फोर्स के कमांडर रिचर्ड स्मिथ ने कहा- मैं आम लोगों से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि उन्हें डरने या परेशान होने की जरूरत नहीं है. पैकेट में यूरेनियम की क्वांटिटी कम थी. इससे रेडिएशन का खतरा नहीं था. हमारी जांच चल रही है. फिलहाल कोई खतरा नहीं है. इससे ज्यादा अभी कुछ नहीं बताया जा सकता. वैसे, दो सवाल हर किसी की जुबान पर हैं. पहला- पाकिस्तान से यह पैकेट किसने भेजा और यह पहले ओमान क्यों पहुंचा. दूसरा- लंदन में ईरान का वो कौन कारोबारी है, जिसे यह पैकेट हैंडओवर किया जाना था. इसके अलावा जांच एजेंसियां यह भी बताने तैयार नहीं हैं कि क्या यह पैकेट किसी शख्स से बरामद किया गया है या किसी लगेज में रखा गया था. अगर लगेज में था तो पैसेंजर प्लेन में उस लगेज का मालिक कौन था. ब्रिटेन की होम मिनिस्ट्री ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।। source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ