Pakistan News: दिवालिया होने से बच गया पाकिस्तान? सऊदी देगा 5 अरब डॉलर लेकिन...

Digital media News
By -
2 minute read
0
दिवालिया होने से बच गया पाकिस्तान? सऊदी देगा 5 अरब डॉलर लेकिन खर्च न करने के शर्त पर, जिनेवा से 10 अरब डॉलर मिलने का भरोसा

दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान को एक बार फिर दुनिया ने बचा लिया है. 2 दिन में पाकिस्तान को राहत देने वाली 2 खबरें मिलीं. पहली- जिनेवा में हुई क्लाइमेट समिट में फ्लड रिलीफ प्रोजेक्ट्स के तहत पाकिस्तान को 10 अरब डॉलर देने का भरोसा दिलाया गया है. दूसरी- सऊदी अरब ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ से वादा किया है कि वो 5 अरब डॉलर देगा. हालांकि, यह सिर्फ रिजर्व डिपॉजिट होगा. इसे खर्च नहीं किया जा सकेगा. सऊदी सरकार 36 घंटे के नोटिस पर यह पैसा वापस ले सकती है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री क्लाइमेट समिट में हिस्सा लेने के लिए जिनेवा गए थे. वहां उन्होंने दुनिया से एक बार फिर बाढ़ राहत के लिए फंड्स की अपील दोहराई. अब तक की जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स ने पाकिस्तान को 10 अरब डॉलर देने का भरोसा दिलाया है. खास बात यह है कि इसमें IMF और वर्ल्ड बैंक शामिल नहीं हैं.

इस मामले में भी एक पेंच है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक- अब तक यह तय नहीं है कि यह 10 अरब डॉलर किस तरह पाकिस्तान को मिलेंगे. मसलन- क्या NGOs के जरिए यह फंड्स दिए जाएंगे या कोई वर्ल्ड मॉनिटरिंग बॉडी इनके खर्च की निगरानी करेगी. इसकी वजह यह है कि कोविड-19 के दौरान तब की इमरान सरकार को दुनिया ने मदद भेजी थी और इसमें 42 करोड़ रुपए का घोटाला खुद वहां की सरकार ने माना था।।                                                                      source: digital media               

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)