motihari fire news: मोतिहारी में पेट्रोल पंप के पास धू-धूकर जला ट्रक, आग से मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

मोतिहारी में पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई (Fire Broke Out In Motihari). पार्किंग गार्ड के तत्परता से ट्रक में सो रहे ड्राइवर की जान बच गई. घटना रक्सौल अनुमण्डल क्षेत्र में गम्हरिया गांव की है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में खड़े ट्रक में लगी आग

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में एक पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई (Fire Broke Out In Truck). पार्किंग गार्ड की तत्परता से ट्रक में सो रहे ड्राइवर की जान बच गई और पेट्रोल पंप पर भी कोई अनहोनी नहीं हुईय. घटना रक्सौल अनुमण्डल क्षेत्र में गम्हरिया गांव स्थित भारत पेट्रोल पम्प के पास के पार्किंग में घटी है. ट्रक में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.

ट्रक में लगी आग: आग में जल रहे ट्रक के नजदीक में पंप होने के कारण लोगों की हलक सुखी हुई थी. लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि पंप के पास पार्किंग में खड़ी ट्रक में सुलगते आग को गार्ड ने देखा और शोर मचाना शुरु कर दिया. साथ हीं उसने ट्रक में सो रहे ड्राइवर गुरमीत सिंह को जगाया. तब तक ट्रक में आग पूरी तरह से पकड़ लिया था.

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू: आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसे बुझाने की हिम्मत कोई नहीं कर पा रहा था. फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद पांच गाड़ियों के साथ पहुंची फायर टीम ने आग पर काबू पाने में सफलता पाई. ट्रक ड्राइवर गुरमीत सिंह ने बताया कि दिल्ली से रेशम लोड करके नेपाल के हथौड़ा के लिए चला था, लेकिन रात में गम्हरिया में रुक कर खाना खाया और ट्रक में हीं सो गया.

नहीं हुई कोई बड़ी अनहोनी: ड्राइवर ने बताया कि सुबह में गाड़ी में आग लगने के बाद पार्किंग के चौकीदार ने जगाया. हालांकि, ट्रक में आग कैसे लगी. इसका पता नहीं चल सका है. पार्किंग में जिस जगह पर ट्रक में आग लगी थी. उससे महज 50 मीटर आगे भारत पेट्रोलियम का पंप है. फायर ब्रिगेड टीम के समय से पहुंचने के कारण किसी बड़ी घटना को रोकने में सफलता मिली.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)