मूलरूप से गोंडा के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों नोएडा अपनी कंपनी में काम पर गए थे। 18 वर्षीय बेटी के अलावा दो छोटे बच्चे घर में थे। इसी दौरान बड़ी बेटी ने शाम छह बजे फांसी लगा ली। बेटे का शाम करीब सवा छह बजे फोन आया और उसने बड़ी बेटी के फांसी लगाने की बात बताई। वह तत्काल पत्नी को लेकर घर पहुंचे। पुलिस को मामले की सूचना दी।
पुलिस बोली युवक को लेकर आने पर कर देंगे कार्रवाई
छात्रा के परिजन दो दिन पहले स्थानीय पुलिस के पास पहुंचे थे। परिजन ने एक इरफान नाम के युवक पर बेटी के फोटो वायरल करने और छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी। पुलिस ने युवक को लाने पर कार्रवाई की बात कहकर टरका दिया था। वहीं पुलिस द्वारा युवक का फोटो मांगने पर परिजन वापस चले गए थे और उन्होंने शिकायत नहीं दी थी।
दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी छात्रा
दिल्ली कल्याणपुरी के एक सरकारी स्कूल में छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन व छोटा भाई है। छात्रा के माता-पिता दोनों नोएडा की अलग-अलग निजी कंपनी में काम करते हैं। वहीं छात्रा के मामा की भी सोमवार को मौत हो गई। डीसीपी ट्रांस हिंडन डॉ. दीक्षा शर्मा का कहना है कि आत्महत्या का मामला सामने आया है। सभी बिंदुओं पर जांच कराई जा रही है।
Source: digital media