Pakistan News: खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के बीच मुठभेड़, आठ आतंकी ढेर, एक सैनिक की भी मौत...
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आतंकवादी ठिकाने पर रात भर की गई छापेमारी में आठ आतंकवादी मारे गए। वहीं एक सैनिक की भी मौत हो गई।
सेना की मीडिया आईएसपीआर (इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) ने एक बयान में कहा है कि अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए एक अभियान में सुरक्षा बलों ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया। जबकि एक सैनिक की भी मौत हो गई।
हथियार और गोला-बारूद जब्त
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके जवाब में सैनिकों ने कार्रवाई की। इस दौरान आतंकवादी कमांडर जन मुहम्मद उर्फ चार्ग सहित आठ आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए, जो सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए तैयार हैं।
एक हजार से ज्यादा कार्रवाई
बता दें, फिलहाल सेना ने अभी तक मारे गए आतंकवादियों के समूह की पहचान नहीं की है। पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़ने के बाद सरकार ने इसके खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी को लेकर यह कार्रवाई की गई थी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अभी तक कम से कम 1,960 अभियान चलाए जा चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ