Motihari: हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने मारा चाकू, युवती की इसी साल होने वाली थी शादी

Digital media News
By -
0
Motihari: हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पड़ोसी युवक ने मारा चाकू, युवती की इसी साल होने वाली थी शादी

 मोतिहारी

मोतिहारी के तीन बदमाश अपाची बाइक एवं हथियार के साथ गिरफ्तार,भारत नेपाल सीमा के रौतहट जिले के खाप में हथियार के बल पर मनी ट्रांसफ़र बैंक में लूट की घटना को दिया था अंजाम,करीब 52 लाख नेपाली रुपये की हथियार के बल पर हुई थी लूट,नेपाल पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से तीनों बादमशो को पकड़ा गया। बैंक संचालक की स्थिति गम्भीर। घटना के बाद बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था।

Breaking
मोतिहारी

हरसिद्धि के हरपुर राय में चाकू मारकर एक युवती को किया जख्मी। गंभीर स्थिति में जख्मी युवती को सदर अस्पताल में किया गया है भर्ती। इसी साल युवती की होने वाली है शादी। चाकू मारने वाला युवक है युवती का पड़ोसी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)