कोलकाता ने आईपीएल में पहली बार लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज की है. कोलकाता की आईपीएल 2024 में यह चौथी जीत है, वहीं लखनऊ को तीसरी हार मिली है. फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने निकोलस पूरन (32 गेंद में 45 रन) और कप्तान लोकेश राहुल (27 गेंद में 39 रन) की पारी की बदौलत लगातार विकेट गंवाने के बावजूद सात विकेट पर 161 रन बनाए. एलएसजी की टीम इस मैच में स्थानीय दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान सुपरजायंट्स की ऐतिहासिक लाल और हरे रंग की जर्सी में मैदान में उतरी. पूरन ने आखिरी ओवरों में चार छक्के और दो चौके लगाये जिससे एलएसजी ने 160 रन के आंकड़े को पार किया. राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए, पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले आयुष बडोनी ने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाए.
इन तीनों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट लिया. वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को भी एक-एक सफलता मिली.
फिल साल्ट की तूफानी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शमार जोसेफ के पहले ओवर में 22 रन आने के बाद दूसरे ओवर में सुनील नरेन (06) जल्दी आउट हो गए, वहीं अंगकृष रघुवंशी (07) भी फ्लॉप रहे. दोनों विकेट मोहसिन खान के नाम रहे. इसके बाद फिल साल्ट और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की. फिल साल्ट ने मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और श्रेयस अय्यर के बीच सिर्फ 71 गेंद में शतकीय साझेदारी कर ली. दोनों बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 15.4 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. फिल साल्ट 47 गेंद में 89 रन (14 चौके, तीन छक्के) और श्रेयस अय्यर 38 गेंद में 38 रन (06 चौके) बनाकर नाबाद रहे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ