*घोड़ासहन*
दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने महिला को बंधक बना चाकू के नोक पर घर मे रखे आभूषण लूटा। घर के पुरूष खेत मे गए थे काम करने, घर मे थी महिला अकेले। बदमाशों ने महिला को घर मे अकेला पाकर दिया घटना को अंजाम। दो बाइक पर आये चार बादमशो ने दिया घटना को अंजाम। घोड़ासहन थाना क्षेत्र के नोनौरा गांव की घटना। सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अजित कुमार घटना स्थल पहुंच छानबीन में जुटे। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ