Viral Video: महिला ने एक ही इंसान को दो बार मारी टक्कर, अजीब एक्सिडेंट का वीडियो देख यूजर्स नही रोक पा रहें हंसी।
सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट के कई वीडियो आपने देखा होगा, इन वीडियोज को देखकर आपको दुःख भी जरूर हुआ होगा लेकिन एक्सीडेंट का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। जी हां.हम बिलकुल सही कह रहे हैं। दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो मजेदार है।वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी लेकर सड़क पर जा रही है। इस बीच उसके सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति आ जाता है, वह स्कूटी धीरे नहीं करती और बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार देती है। ऐसे में वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति महिला से रुककर बहस करने लगता है। कुछ देर में ही महिला आगे बढ़ जाती है।
महिला के आगे बढ़ने के साथ बुजुर्ग व्यक्ति भी अपने रास्ते की ओर पैदल ही बढ़ जाता है। कुछ दूर ही आगे चले बुजुर्ग व्यक्ति को स्कूटी से जोरदार टक्कर मार देती है। इस बार बुजुर्ग व्यक्ति जमीन में गिर जाता है और महिला भी स्कूटी लेकर सड़क पर गिर जाती है। वीडियो में देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस एक्सीडेंट में दोनों ही लोगों को गंभीर चोटें आईं होंगी।
वायरल वीडियो पर लोगों ने किये ऐसे सवाल
@cctvidiots नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किये गए इस वीडियो के साथ सवाल किया गया,'महिला की ड्राइविंग स्किल ख़राब है या फिर बुजुर्ग व्यक्ति की किस्मत ही आज खराब है।' @s7600084 नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि इस कहते हैं, ढूंढ-ढूंढकर और घुस कर मारना।
Driving skills or this old man has a bad day today 🙊 pic.twitter.com/VVbeXCV32A
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 30, 2023
@DannyKooola नाम के एक यूजर ने सलाह दी,'ऐसी लड़की को सड़क पर स्कूटी चलाने ही नहीं देनी चाहिए।' @gota_1991 नाम के एक यूजर लिखते हैं- भाई, पहला वाला तो एक्सीडेंट लग रहा है लेकिन दूसरा वाला जानबूझकर किया गया है। @amar_myworld नाम के एक यूजर ने कहा- यह इस महीने के सबसे मजेदार वीडियो है।
जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर पर शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है, वहीं, हजारों लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किये हैं। हालाकिं यह वीडियो कब और कहां का है, इस बात की जानकारी कहीं नहीं दी गई है लेकिन इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ