Viral Video: जब अपने ही घर के बाहर फंस गये ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, लगे पिटने दरवाजा, देखें वायरल video

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: जब अपने ही घर के बाहर फंस गये ब्रिटिश PM ऋषि सुनक, लगे पिटने दरवाजा, देखें वायरल video

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को शुक्रवार को बहुत अजीबोगरीब स्थिति में फंसते हुए देखा गया। वे अपने ही घर का दरवाजा पीटते देखे गए। दरअसल, पीएम सुनक, नीदरलैंड के प्रधान मंत्री मार्क रूट को रिसीव करने के लिए बाहर निकले थे।

इसी दौरान गलती से घर बंद हो गया।

ऋषि सुनक अंदर जाने के लिए दरवाजे को धक्का लगाने की भी कोशिश की। यह स्थिति सुनक और रूट दोनों के लिए असहज थी, क्योंकि मीडिया उन्हें लगातार कवर कर रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

हुआ यूं कि सुनक घर के बाहर निकले और डच पीएम मार्क रूट का स्वागत करने लगे। दोनों ने हाथ मिलाया और मीडिया को पोज दिया। इसी दौरान घर अंदर से बंद हो गया और सुनक समेत रूट दोनों घर के बाहर रह गए। इस दौरान नीदरलैंड के पीएम मार्क रुट भी घर के अंदर जाने के लिए रास्ता ढूंढने की कोशिश करते दिखाई दिए।

इस दौरान सुनक और रूट को दरवाजे के बाहर इधर-उधर टहलते और दरवाजे को पीटते हुए देखा गया। कुछ देर इस तरह की भ्रामक स्थिति बनी रही। कुछ वक्त बाद हाउसकीपर ने दरवाजा खोला जिसके बाद दोनों घर के अंदर चले गए।


गाजा मुद्दे को लेकर बातचीत

पीएम सुनक के प्रवक्ता ने कहा, ''दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति सहित कई भूराजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की लड़ाई पर भी चिंता जताई। इसके साथ ही गाजा में लगातार बढ़ रही मानवीय त्रासदी पर भी निराशा जाहिर किया। दोनों ने गाजा की मदद में आगे आने की भी बात कही है।"

प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन और रूस की लड़ाई में राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भी बातचीत की है। सुनक ने एक बार फिर लड़ाई में यूक्रेन को पूरा समर्थन देने की बात दोहराई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)