इसी दौरान गलती से घर बंद हो गया।
ऋषि सुनक अंदर जाने के लिए दरवाजे को धक्का लगाने की भी कोशिश की। यह स्थिति सुनक और रूट दोनों के लिए असहज थी, क्योंकि मीडिया उन्हें लगातार कवर कर रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
हुआ यूं कि सुनक घर के बाहर निकले और डच पीएम मार्क रूट का स्वागत करने लगे। दोनों ने हाथ मिलाया और मीडिया को पोज दिया। इसी दौरान घर अंदर से बंद हो गया और सुनक समेत रूट दोनों घर के बाहर रह गए। इस दौरान नीदरलैंड के पीएम मार्क रुट भी घर के अंदर जाने के लिए रास्ता ढूंढने की कोशिश करते दिखाई दिए।
इस दौरान सुनक और रूट को दरवाजे के बाहर इधर-उधर टहलते और दरवाजे को पीटते हुए देखा गया। कुछ देर इस तरह की भ्रामक स्थिति बनी रही। कुछ वक्त बाद हाउसकीपर ने दरवाजा खोला जिसके बाद दोनों घर के अंदर चले गए।
Rishi Sunak appeared to be locked out of Number 10 as he welcomed his Dutch counterpart Mark Rutte.
— Sky News (@SkyNews) December 8, 2023
The pair met to discuss 'the scourge of illegal migration' and the UK's Rwanda policy, as well as the conflict in the Middle East and Ukraine.https://t.co/xItZsH7tea pic.twitter.com/63JM4YpC4v
गाजा मुद्दे को लेकर बातचीत
पीएम सुनक के प्रवक्ता ने कहा, ''दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति सहित कई भूराजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की लड़ाई पर भी चिंता जताई। इसके साथ ही गाजा में लगातार बढ़ रही मानवीय त्रासदी पर भी निराशा जाहिर किया। दोनों ने गाजा की मदद में आगे आने की भी बात कही है।"
प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन और रूस की लड़ाई में राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भी बातचीत की है। सुनक ने एक बार फिर लड़ाई में यूक्रेन को पूरा समर्थन देने की बात दोहराई है।