Somalia: सोमालिया में हुआ आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, 18 से अधिक लोग जख्मी, अल-शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी।

Digital media News
By -
0

Somalia: सोमालिया में हुआ आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, 18 से अधिक लोग जख्मी, अल-शबाब ने ली हमले की जिम्मेदारी।

 Somalia Terrorist Attack: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शुक्रवार (9 जून) को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें तीन जवानों समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए. सोमालिया की पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. शुक्रवार की रात समुद्र के किनारे स्थित एक होटल में आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद करीब छह घंटे तक सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच फायरिंग चली. पुलिस ने एक बयान में कहा कि पर्ल रेस्तरां में मारे गए लोगों में छह नागरिक और तीन सैनिक थे. इसके अतिरिक्त, आमीन एंबुलेंस सेवा के निदेशक अब्दिकादिर अब्दिरहमान ने कहा कि उनके समूह ने घटनास्थल से 20 घायल लोगों को निकाला था. अलकायदा से जुड़े जिहादी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस आतंकी घटना के बाद होटल को सील कर दिया गया है.

इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस घटना को लेकर सोमाली नेशनल न्यूज एजेंसी ने ट्विटर पर कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार अल-शबाब आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया है. शनिवार को पुलिस ने बताया कि अलकायदा से जुड़े जिहादी करीब 15 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित संघीय सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहे हैं. वे अक्सर होटलों को निशाना बनाते हैं, जो सोमाली संभ्रांत नागरिकों और विदेशी अधिकारियों की मेजबानी करते हैं.

कई हमलों को अंजाम दे चुका है अल-शबाब

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में अल-शबाब के आतंकवादियों ने एक होटल पर हमला किया था. उस हमले में भी 9 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हुए थे. अल-शबाब ने मोगादिशू शहर में इससे पहले भी कई भयानक विस्फोटों को अंजाम दिया है. आतंकी संगठन अल-शबाब की स्थापना 2006 में हुई थी. जिसके बाद से यह आतंकी संगठन नियमित रूप से सोमालिया में घटनाओं को अंजाम देता रहता है.

Source: agency

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)