Delhi: अस्पताल में लगी भीषण आग, 20 नवजात को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट, 9 फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर पाया काबू

Digital media News
By -
0

Delhi: अस्पताल में लगी भीषण आग, 20 नवजात को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट, 9 फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर पाया काबू

नई दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में स्थित नवजात बच्चों के अस्पताल में शुक्रवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल वहां मौजूद सभी 20 बच्चों को रेस्क्यू कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक अस्पताल के एक हिस्से से धुंआ निकलता देखा गया। कुछ देर बाद पता चला कि वहां पर आग लग गई है। जिस पर फायर ब्रिगेड को खबर दी गई। साथ ही वहां मौजूद लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया।

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 9 फायर ब्रिगेड के वाहनों ने आग पर काबू पाया। इसके अलावा अंदर 20 नवजात मौजूद थे, जिनको दूसरे अस्पताल में सुरक्षित शिफ्ट कर दिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं आग लगने के कारणों का पता चलाने की कोशिश की जा रही।

डर गए थे परिजन

वहीं आग लगने की खबर से बच्चों के परिजन परेशान हो गए थे। अस्पताल प्रबंधन और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने उन्हें संभाला और हालात को कंट्रोल में किया।

राजस्थान में भी ऐसी घटना

अभी बीते दिन राजस्थान के चूरू में स्थित डीबी अस्पताल के फीमेल मेडिकल वार्ड के पास आग लग गई थी। जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक घटना के तुरंत बाद सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया था।

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से रूपाणा धाम के पास पेड़ और सूखी घास में आग लग गई थी। उसके पास ही फीमेल वार्ड था, ऐसे में ऐहतियात के तौर पर उसे खाली करवा लिया गया। हालांकि मरीजों में काफी देर तक डर का माहौल था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)