Motihari: कोटवा बाजार में ट्रेक्टर व बाइक की हुई भिड़ंत में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के एक युवक की हुई मौत।
मोतिहारी
कोटवा थाना के कोटवा बाजार में ट्रेक्टर व बाइक की हुई भिड़ंत । ट्रेक्टर के चक्का में घसीटाने से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हुई मौत। मृतक कल्याणपुर थाना के मननपुर के पन्नालाल साह का पुत्र राहुल बताया गया है। बाइक पर तीन युवक थे सवार। पुलिस ने ट्रेक्टर को किया जब्त।