बिहार में बिजनेस के लिए सरकार दे रही हैं 7 लाख रूपए, आप भी इस तरह उठा सकते हैं इस योजना का लाभ
बक्सर : बिहार में रहने वाले लोग अगर बकरी पालन का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार बकरी फार्म योजना के तहत सरकार बकरी पालन के लिए लोगों को अनुदान का लाभ दे रही हैं। खबर के अनुसार समेकित बकरी एबं भेड़ विकास योजना के तहत निजी क्षेत्रों में (20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा एवं 100 बकरी + 5 बकरा की क्षमता) की स्थापना पर अनुदान दिया जा रहा हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
बता दें की सामान्य वर्ग के लोगों को 20 बकरी + 1 बकरा के लिए 1.21 लाख, 40 बकरी + 2 बकरा के लिए 2.66 लाख और 100 बकरी + 5 बकरा के लिए 6.52 लाख रुपये का अनुदान। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 20 बकरी + 1 बकरा के लिए 1.45 लाख, 40 बकरी + 2 बकरा के लिए 3.19 लाख और 100 बकरी + 5 बकरा के लिए 7.82 लाख का अनुदान मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन : आप आधिकारिक वेबसाइट https://goat2023.dreamline.in/ पर जा कर 19 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आप इसी वेबसाइट से इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ