उसके दोस्त को शेड में बुलाया गया. वहां बुलाकर उन्हें उल्टा लटका दिया गया और उन पर हमला किया गया. ये घटना शुक्रवार, एक सितंबर की बताई जा रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदामिरी के कोमुराजुला रामुलू अंगदी बाजार इलाके में रहते हैं. कोमुराजुला की बकरी गायब हो जाने के बाद उन्होंने इसके शक में चरवाहे किरण और उसके दलित दोस्त चिलुमुला को अपने शेड में बुलाया. वहां पर इन तीनों ने बेहद बर्बरता से दोनों को उल्टा लटका दिया गया और उनकी पिटाई की. इतना ही नहीं, उन्हें उल्टा लटकाकर पीटते हुए नीचे आग भी जलाई गई. इसका
धुआं उनके चेहरे पर लगता तस्वीरों में साफ नज़र आ रहा है. वीडियो में दोनों पीड़ित युवक चिल्लाते दिख रहे हैं. दोनों नीचे उतारने की गुहार लगाते रहे लेकिन आरोपियों ने उन्हें नहीं छोड़ा. इसके बाद किरण की पत्नी ने पुलिस से इसकी शिकायत की. शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ़ IPC की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और एससी/एसटी (अत्याचार रोकथाम) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ