छपरा. बिहार में एक सिरफिरे आशिक ने खूनी खेल खेला है. सिरफिरे ने अपनी प्रेमिका की पहले चाकू से मारकर हत्या की और विरोध करने पर प्रेमिका की मां को भी चाकू मारकर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि अर्जुन कुमार नामक युवक गांव की ही प्रियंका से एकतरफा प्यार करता था जबकि प्रियंका उसे नहीं चाहती थी और इसी बात को लेकर बीती रात उसने खूनी खेल खेला. आरोपी ने पहले प्रियंका की हत्या की और फिर उसके मां को भी जख्मी कर दिया.
हत्या और जानलेवा हमले की ये घटना बिहार के छपरा की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. मृतक प्रियंका की मां मंजू देवी ने बताया कि सलीमापुर गांव का ही अर्जुन प्रियंका से एकतरफा प्यार करता था और किसी दूसरे से बात करने से मना करता था जबकि प्रियंका उसे नहीं चाहती थी. इसी बात को लेकर बीती रात उसने खूनी खेल खेला. उसने पहले प्रियंका की हत्या की और फिर उनको भी जख्मी कर दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताया जाता है. प्रियंका की बहन प्रिया ने बताया कि बीते कई दिनों से अर्जुन दोनों बहनों को परेशान करता था. प्रियंका को लड़कियों से बात करने से भी अर्जुन द्वारा मना किया जाता था और उसे कई तरह से प्रताड़ित किया जाता था. अर्जुन भी प्रियंका का रिश्तेदार लगता था, लिहाजा परिजन इस बात को लेकर अभी तक चुप थे. बीती रात हत्या की घटना के बाद परिजनों ने इस मामले को लेकर केस दर्ज करा दिया. प्रभारी एसपी सौरभ जायसवाल ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ