बिहार में दो महिला पुलिसकर्मियों ने बैंक लूट की बड़ी घटना को टाल दिया. मामला हाजीपुर से जुड़ा है जहां सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी में स्थित उतर बिहार ग्रामीण बैंक को लूटने से दो महिला सिपाहियों ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया. अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दोनों महिला सिपाही जूही और शांति ने हथियार के साथ बैंक लूटने पहुंचे चार अपराधियों को भागने पर मजबूर कर दिया, जिसके कारण बैंक में रखे 26 लाख रुपया बच गये.
इस घटना के बाद जहां महिला सिपाहियों के हौसले की तारीफ हो रही है तो वहीं एसपी ने दोनो सिपाहियों को पुरस्कृत करने का एलान कर दिया है. दरअसल उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा को लूटने के इरादे से तीन अपराधी लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर बैंक में पहुंचे थे. तीनों बैंक में घुसने का प्रयास करने लगे जिन्हें बैंक के गेट पर तैनात दो महिला सिपाहियों ने रोक लिया. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल निकाल लिया लेकिन दोनों महिला सिपाही भी बिना डरे अपराधियों से भिड़ गईं. इस बीच अपराधियों ने महिला सिपाहियों का हथियार छीनने का भी प्रयास किया और मारपीट कर बैंक में घुसने का हर सम्भव प्रयास किया लेकिन दोनों महिला सिपाही डटी रहीं.इसमें एक सिपाही जूही के दांत में भी चोट लगी फिर जूही ने जैसे ही अपराधियों पर फायरिंग करने के लिए राइफल उठाई वैसे ही अपराधी भाग खड़े हुए. इस दौरान अपराधी अपनी बाइक छोड़कर भाग गए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है और बाइक के साथ साथ बैंक में लगे सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुट गई है. जानकारी मिल रही है कि एक पुलिसकर्मी ने भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ