करंट से हो गई प्रेग्नेंट महिला की मौत, मगर कोख में धड़कता रहा बच्चे का दिल, डॉक्टर भी हैरान

Digital media News
By -
1 minute read
0

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 9 माह की गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत हो गई. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि महिला की मौत के बाद भी उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का दिल धड़क रहा था. डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की. लेकिन उसकी ऑपरेशन के दौरान ही मौत हो गई.

मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के बेलढ़ाबपुटा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली 28 साल की शिवकुमारी बाथरूम से नहाकर बाहर निकली. जैसे ही वह गीले कपड़ों को सुखाने के लिए उन्हें तार में डालने लगी, वैसे ही उसे करंट लग गया. दरअसल, तार लोहे की थी और उसमें न जाने कैसे करंट आ गया था. बता दें, शिवकुमारी 9 माह की गर्भवती थी.

डॉक्टर नहीं बचा पाए बच्चे को
महिला जैसे ही करंट लगने से नीचे गिरी. वैसे ही परिजन उसे तुरंत सीएचसी अस्पताल उदयपुर लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने महिला तो को मृत घोषित कर दिया लेकिन जब उसके गर्भ को चेक किया गया तो पाया कि बच्चे की धड़कनें चल रही हैं. डॉक्टर भी यह देखकर हैरान रह गए. उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन वे बच्चे को बचा नहीं पाए. वहीं, इस घटना से परिजनों व गांव में मातम पसरा हुआ है.

उधर, नायब तहसीलदार डॉ. एजाज हाशमी की उपस्थिति में महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. शनिवार को मृतका का अंतिम संस्कार किया जाना है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)