किसी फंक्शन में जाना हो या फिर रोज का ऑफिस या कॉलेज अटेंड करना हो महिलाएं मेकअप तो जरूर ही करती हैं. अगर वह मेकअप करना भूल जाए तो रास्ते में या फिर उस जगह पर पहुंचकर मेकअप करना शुरू कर देती है.इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें लाइव मैंच के दौरान एक महिला मेकअप करती हुई नजर आ रही है. इसी दौरान पति का रिएक्शन उस समय वायरल हो गया और लोगों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया.
Husband of the year 😅❤️ pic.twitter.com/ISuozoyDQA
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 16, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठकर मेकअप कर रही है और इस काम में उसका पति उसकी बराबर मदद करता दिखाई दे रहा है. इस दौरान जहां पत्नी अपने चेहरे के एक हिस्से पर लाइनर लगाती हुई दिख रही है. वहीं पति ने हाथ में मोबाइल पकड़ रखा है ताकि महिला अपना मेकअप सही कर ले. इस कपल पर कैमरामैन की नजर तब पड़ी जब मैच चल रहा था.
इस वीडियो को ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेचारा ….चैन से मैच भी नही देख पा रहा है स्टेडियम में आके भी..! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ' इस बंदे को 'पति ऑफ द ईयर' का ऑवार्ड जरूर मिलना चाहिए. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. .
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ