viral video: इंटरनेट वाली जनता ने दिया 'हसबैंड ऑफ द ईयर' का ऑवर्ड! लोग बोले- ऐसा पति सबको मिले, देखें वीडियो

Digital media News
By -
0

इंटरनेट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां तरह-तरह की चीज़ें देखने, सुनने और पढ़ने को मिल जाती हैं. कई बार हमारे हाथ ऐसा कटेंट लग जाता है. जिसे देखने के बाद एक बार में तो जी नहीं भरता और हम उसे बार-बार देखते हैं यही वजह है कि ऐसे कटेंट, वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही तेजी से वायरल हो जाती है. हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पति अपनी पत्नी की मदद करता दिखाई दे रहा है और उसका यही हेल्पफुल नेचर देख यूजर्स उसे 'पति ऑफ द ईयर'का टाइल दे दिया.

किसी फंक्शन में जाना हो या फिर रोज का ऑफिस या कॉलेज अटेंड करना हो महिलाएं मेकअप तो जरूर ही करती हैं. अगर वह मेकअप करना भूल जाए तो रास्ते में या फिर उस जगह पर पहुंचकर मेकअप करना शुरू कर देती है.इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें लाइव मैंच के दौरान एक महिला मेकअप करती हुई नजर आ रही है. इसी दौरान पति का रिएक्शन उस समय वायरल हो गया और लोगों ने इस वीडियो को वायरल कर दिया.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठकर मेकअप कर रही है और इस काम में उसका पति उसकी बराबर मदद करता दिखाई दे रहा है. इस दौरान जहां पत्नी अपने चेहरे के एक हिस्से पर लाइनर लगाती हुई दिख रही है. वहीं पति ने हाथ में मोबाइल पकड़ रखा है ताकि महिला अपना मेकअप सही कर ले. इस कपल पर कैमरामैन की नजर तब पड़ी जब मैच चल रहा था.

इस वीडियो को ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेचारा ….चैन से मैच भी नही देख पा रहा है स्टेडियम में आके भी..! वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ' इस बंदे को 'पति ऑफ द ईयर' का ऑवार्ड जरूर मिलना चाहिए. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. .

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)