ये चायवाला पब्लिक 'कैदी चायवाला' के नाम से पहचान बना रहा है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार बता दे कि यह दुकान बिहार के मुजफ्फरपुर में खुली है, जो अपने नाम और चाय पिलाने के अंदाज की वजह से सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है।
वैसे तो कोई नहीं चाहेंगा कि उसे लॉकअप में चाय पीनी पड़े, लेकिन जब MBA कर चुके बिट्टू ने जेल का लुक देते हुए एक चाय की दुकान खोली, तो पब्लिक इस 'कैदी चायवाले' की दुकान पर चाय पीने पहुंचने लगी और चाय पीने के साथ-साथ खूब सेल्फी लेने लगी। दुकान दिखने में जेल के लॉकअप जैसी लगती है। बता दे कि दुकान को लॉकअप की तरह डिजाइन किया है, इसमें लोहे की ग्रिल लगा रखी है जिसे जेल की तरह डिजाइन किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ