दरअसल, बुधवार को देर रात युवक को लड़की के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद युवक की फांसी पर लटके हुए लाश मिली। ये घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके की चिपियाना चौकी की है।
मृतक का नाम योगेश बताया जा रहा है जो अलीगढ़ का रहने वाला है। मृतक के भाई जितेंद्र ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। जितेंद्र ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिसकर्मियों ने भाई को छोड़ने के लिए पांच लाख रुपयों की डिमांड की थी। रात में मैने 50 हजार रुपए दे दिए।दारुबाज पुलिस को दारू की बोतल के लिए भी 1 हजार दिए। साढ़े 4 लाख रुपए मैंने आज सुबह देने को कहा था। इन्होंने (पुलिसकर्मियों) मेरे भाई को फांसी लगाकर मार दिया।"
दर्ज हुआ केस
वहीं इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बिसरख पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल मृतक के शव का पंचनामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जा रही है। इसके साथ ही डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी कराने के लिए कहा गया है।
पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था
दूसरी तरफ इस मामले को लेकर नोएडा पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि मृतक योगेश चिपियाना की एक बैकरी में काम करते थे। शुरुआती जांच से जो अबतक पता चला है कि उनकी एक महिला सहकर्मी द्वारा रेप के आरोप लगाए गए थे। उसके बाद उन्हें पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उसने आज सुबह 10 बजे के आसपास सुसाइड कर लिया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ