IPL 2024: केएल राहुल- डि कॉक का धमाल, लखनऊ ने चेन्नई को दी मात, हाइलाइट्स

Digital media News
By -
4 minute read
0
IPL 2024: केएल राहुल- डि कॉक का धमाल, लखनऊ ने चेन्नई को दी मात, हाइलाइट्स


"सुपरकिंग्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स का धमाल! केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक ने बजाई ताल, 134 रन की ओपनिंग साझेदारी के साथ लखनऊ ने चेन्नई को दी मात। चेन्नई का लक्ष्य 177 रन था, जिसे लखनऊ ने 8 विकेट से हराया। राहुल ने 82 रन और डि कॉक ने 54 रन बनाए। सुपर जायंट्स को अब 7 मैचों में 4 जीत हासिल हैं, जबकि सुपरकिंग्स के पास भी 7 मैचों में 4 जीत हैं।"

K.L राहुल बने प्लेयर ऑफ द मैच

सुपरकिंग्स के छठे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा और मोईन अली ने मिलकर 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जडेजा ने 40 गेंदों में 57 रन का योगदान देते हुए अर्धशतक जड़ा, जबकि मोईन अली ने 20 गेंदों में 30 रन का सशक्त प्रदर्शन किया, जिसमें तीन छक्के थे। इस साझेदारी के बाद सुपरकिंग्स ने 176 रन का स्कोर बनाया। टीम के स्कोर को 170 रन के पार पहुंचाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में नौ गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

डि कॉक और केएल राहुल की 134 रन की ओपनिंग साझेदारी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को लक्ष्य का पीछा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों ने पावर प्ले में विकेट खोए बिना 54 रन का पारी किया। डिकॉक ने तुषार देशपांडे के खिलाफ पहला चौका मारा और फिर उनकी गेंद को दर्शकों के बीच जगह पहुंचाई। राहुल ने भी दीपक चाहर के खिलाफ दो छक्के मारे। मथीसा पथिराना का स्वागत भी कप्तान ने छक्के के साथ किया. डिकॉक 31 रन के स्कोर पर अच्छे खेल रहे थे जब जडेजा की गेंद को हवा में लहरा गए, लेकिन थर्ड मैन पर पथिराना ने उनका कैच टपका दिया। राहुल ने 11वें ओवर में जडेजा के खिलाफ लगातार दो चौकों के साथ अपना 35वां अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 

डिकॉक ने भी मुस्तफिजुर रहमान (43 रन पर एक विकेट) की गेंद पर एक रन के साथ 41 गेंद में मौजूदा सत्र का तीसरा अर्धशतक बनाया। वह हालांकि इसी ओवर में विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे. सुपर जाइंट्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 43 रन की दरकार थी। निकोलस पूरन (नाबाद 23) ने पथिराना पर छक्के और फिर मुस्तफिजुर पर दो चौकों के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया. राहुल ने पथिराना की गेंद पर जडेजा को कैच थमाया, लेकिन पूरन ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।


सुपरकिंग्स ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करने में मुश्किलें उठाई। टीम ने पांचवें ओवर में 33 रन के स्कोर तक सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र (00) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (17) के विकेट खो दिए। रचिन रविंद्र ने पारी के दूसरे ओवर में मोहसिन खान की पहली ही गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। गायकवाड़ भी लय में नहीं दिखे और यश ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर लोकश राहुल को कैच देने पर हार्दिक भाग्यशाली रहे।

रहाणे ने अच्छी लय में बल्लेबाजी की और मैट हेनरी के खिलाफ चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के खिलाफ छक्का भी मारा। उन्होंने यश के खिलाफ भी 2 चौके जड़े। पावर प्ले में 2 विकेट पर सुपरकिंग्स ने 51 रन बनाए। रहाणे और जडेजा ने स्पिनर रवि बिश्नोई के खिलाफ जड़े चौके। मगर रहाणे कृणाल पंड्या की गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। उन्होंने 24 गेंद के साथ पांच चौके और एक छक्का मारे।

मार्कस स्टोइनिस ने अपने पहले ही ओवर में शिवम दुबे को विकेटकीपर कप्तान के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स को बड़ा झटका दिया। इसके बाद सुपरकिंग्स ने समीर रिज्वी को 'इंपेक्ट प्लेयर' के रूप में उतारा। रिज्वी हालांकि इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और कृणाल की गेंद पर राहुल ने उन्हें स्टंप कर दिया। जडेजा ने हालांकि एक छोर बरकरार रखा, बिश्नोई की गेंद पर दो रनों के साथ 15वें ओवर में टीम का शतकीय खेल पूरा किया 

जडेजा ने अर्धशतक जड़ा और धोनी ने एक प्रभावशाली पारी खेली।

जडेजा ने 34 गेंदों में मोहसिन के खिलाफ अर्धशतक पूरा किया, जबकि मोईन ने 18वें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ तीन छक्के मारे। धोनी ने मोहसिन के खिलाफ एक ओवर में चौका और छक्का जड़ा और अंतिम ओवर में यश के खिलाफ भी छक्के और चौके से टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)