दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने भी किया मतदान, जानें इनके बारे में

Digital media News
By -
0
दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने भी किया मतदान, जानें इनके बारे में

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए पहले चरण की वोटिंग (First Phase Voting) जारी है। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोटिंग हुई।

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे वोटिंग शुरु हुई, लोग बढ़चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे (Jyoti Amge) भी नागपुर के मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची।
महाराष्ट्र की 5 सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग हुई। लोग पूरे उत्साह के साथ सुबह से अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे। मतदान केंद्र से एक से बढ़कर तस्वीर भी सामने आ रही है। कोई शादी के जोडे में वोट डालने पहुंच रहा है तो कहीं 102 साल की बुजुर्ग महिला खुद चल कर मतदान केंद्र पहुंच रही है। इस बीच दुनिया की सबसे छोटी महिला ने ज्योति आम्गे भी नागपुर के एक मतदान केंद्र पहुंची। ज्योति ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला।

ज्योति ने लोगों से की ये खास अपील

ज्योति ने लोगों से अपील करते हुए कहा, मैं सभी मतदाताओं से अपील करना चाहती हूं कि आज मैंने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है। तो आप सब भी इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और ज्यादा-ज्यादा वोट करें। देश के नागरिक होने के साथ ये हमारा कर्तव्य है।

जहां पढ़ाई की वहीं वोट डालने पहुंची ज्योति

भारी गर्मी के बीच मतदान करने पहुंची ज्योति ने कहा कि गर्मी है मगर जैसे मैं आई हूं वैसे सभी को घर से निकल कर मतदान करने जरूर आना चाहिए। मैंने जिस स्कूल में पढ़ाई की है, वहीं वोट डालने आई हूं। मुझे यहां टीचर से बुहत सपोर्ट मिलता है। बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक ज्योति आम्गे को दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला के रूप में मान्यता प्राप्त है।

बता दें कि ज्योति आम्गे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। पेशे से एक भारतीय अभिनेत्री हैं,जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस के अनुसार दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में जाना जात है। प्रिमोर्डियल बौनापन (Primordial Dwarfism) नामक आनुवंशिक विकार के कारण वह 62.8 सेंटीमीटर (2 फीट 3/4 इंच) की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)